डीआईजी एवं कमिश्नर ने मिमलाना रॉड पर मुस्लिम बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों के साथ की आवश्यक मीटिंग

 


शहर में शांति सद्भावना बनाएं रखने कि की अपील, डीएम,एसएसपी,ए डी एम प्रशासन भी रहें मौजूद



मुजफ्फरनगर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से आज मिमलाना रॉड स्थित एक बैंकट हॉल में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जो कुछ पिछले शुक्रवार को घटना घटित हुई वह सभ्य समाज का सूचक कतई नही कही जा सकती ऐसी हिंशा की समाज मे कोई जरूरत नही हैं जो लोग इस हिंशा के जिम्मेदार हैं उनके साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा तथा उन चहरो को बेनकाब किया जायेगा जो इस हिंशा के लिए जिम्मेदार हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जो निर्दोष हैं उनको किसी भी कीमत पर जेल नही भेजा जाएगा। पुलिस की जांच पर भरोषा रखें और कल को सजग नागरिक की भांति परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारी का बाखुबी निर्वहन करें तथा अराजकतत्वों को किसी भी किमत पर हिंशा करने का मौका ना दें।
सहारनपुर रेंज के कमिश्नर ने कहा कि इस प्रकार की हिंशा से आने वाली नश्ले प्रभावित होती है  तथा उनका पूरा भविष्य बर्बाद हो जात हें अब प्रण करें कि इस प्रकार की हिंशा की पूर्णावर्ती नही हो पाएंगी तथा पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करें 
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह तथा संचालन करता नादिर राना,सभासद नदीम खा,इरफान अल्वी,मौलाना वासित अली,मोहम्मद फैसला पूर्व सभासद, सलीम अहमद सभासद,फोरोज खान, डॉक्टर इरशाद सम्राट,मजीद अंसारी,याकूब सभासद,महरबान जिला पंचायत सदस्य,डॉक्टर एम ए तोमर आदि बहूत से जिम्मेदार लोग मौजूद रहे तथा सभी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर हिंशा नही होने दी जाएंगी तथा सभी जिम्मेदार नागरिक सजक प्रेहरी की भांति अपने ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।