नानौता(सहारनपुर):- एसडीएम रामपुर मनिहारान एसपी सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी गंगोह अजेय शर्मा ने नानौता थाना परिसर में नगर वासियों के साथ शांति समिति की बैठक की। जिसमें सभी नगर वासियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग किए जाने की अपील की गई। इसी के साथ लोगों को धारा 144 के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और कानून के दायरे से बाहर कोई भी किसी भी प्रकार का कार्य ना करें। अन्यथा कानून का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।