राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर तालकटोरा पुलिस हुई पूरी तरह सतर्क

ब्रेकिंग लखनऊ


 राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर तालकटोरा पुलिस हुई पूरी तरह सतर्क


अपराधियों में लगाम लगाने में माहिर इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने किया थाने में बैठक


बढ़ते क्राइम को देखते हुई क्राइम की रोक थाम के लिए व आने वाले त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में तालकटोरा पुलिस ने की बैठक।


बैठक में पीस कमेटी छेत्रिय जनता व व्यापारियों के साथ कि बैठक और त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाय जाने की कियाअपील ।